गौ भक्त लखवानी का जन्म दिन गायों का उपचार कर मनाया

Firoz Usmani
2 Min Read

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी )-भीलवाड़ा में सिन्धी युवा समाजसेवी गौ भक्त लखवानी का जन्मदिन बीमार गौ माताओं को लापसी खिला कर व इलाज कर मनाया गया। शुक्रवार को सिन्धी समाज की कई संस्थाओं, सिंधुनगर शाखा, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, समाचार पत्र वितरक वेलफेयर सोसायटी, सिन्धुसेना, सर्व सिन्धी समाज महासभा ने युवा समाजसेवी व गौ भक्त किशोर लखवानी के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन कर लखवानी के प्रति अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।

सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि जन्म दिन के उपलक्ष में लखवानी ने पशु चिकित्सालय में कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ गौ माताओं की पूजा अर्चना कर लापसी खिलाकर कार्यक्रमों की शुरुआत की। प्रह्लाद गुर्जर की सूचना पर दो एक्सीडेंटल गोमाताओ को हरिसेवा धर्मशाला के पीछे से लाकर इलाज कराया।

समाजजनों ने उन्हें माल्यार्पण, तिलक मेवाड़ी पाग पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। सिन्धी समाज के पंडित चंदन शर्मा, वीरूमल पुरसानी, तुलसीदास नथरानी, ओम गुलाबानी, जितेंद रंगलानी, राजेश माखीजा, ललित लखवानी, राजकुमार खुशलानी, दीपेश दत्ता, मनीष सभदानी, महेश सबदानी, अशोक चंदानी, अनिल मेलवानी, विजय लखवानी, ऋषि रामचंदानी, परमानंद तनवानी वह दौरान राष्ट्रीय गौ सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंगका, जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, नितिन बुलिया, योगेश शर्मा, दीपेश दत्ता,निर्मला सोनी, गरिमा सिखवाल, समाचार पत्र वितरक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश छिपा, युवा अध्य्क्ष अशोक खोईवाल, कमलेश पारीक, लीलाधर शर्मा,प्रदीप दरियानी, रामसिंह पंजाबी,त.े.े शाखा के पवन ठाकुर,सतीश सोनी,प्रशांत सोनी, मोहित गुरनानी, सुमित झामनानी, अजय गुलाबानी, शंकर सालवी, नारायण जाट, भोजराज कोली, राजू ,हिमेश लखवानी,भावेश लखवानी सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।