
Uniara news (संदीप गुप्ता) । उनियारा चिकित्सा विभाग की टीम ने गांगली गांव पहुंचकर बुधवार की दोपहर में 27 जनों की सैंपलिंग की ।चिकित्सा दल प्रभारी डॉ सरदारमल जाट ने बताया कि गांगली गांव में एक जने के कोरोना पीड़ित होने के बाद उसके परिवारजनों के 27 लोगों की सैंपलिंग ली गई है।
साथ ही सभी को होम आइसोलेट करने की बात कही है इस दौरान वहां उनके साथी कृष्ण कुमार जाट एएन एम बबीता वर्मा, विमला देवी ,लैब टेक्नीशियन कन्हैया लाल उनियारा से ,माहूर पचाला से ,साथी पुलिसकर्मी राम कल्याण एवं अन्य कई टीम के साथी उपस्थित थे जैसे ही चिकित्सा विभाग की टीम गांव पहुंची तो लोग अपने घरो मे दुबक गये।