हमारे जीवन में गांधी के आदर्श -जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News : जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (District Collector KK Sharma) ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अमूल्य योगदान था,जिसे भुलाया नही जा सकता। आज आवश्यकता इस बात की है कि गांधी जी की विचारधारा को आगे बढाया जाये।

जिला कलेक्टर (District Collector)मंगलवार को अग्निशमन केन्द्र के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Rashtrapita Mahatma Gandhi) की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वदेशी विचारधारा व चिंतन पर आयोजित संगोष्ठी एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गांधी जी ने एक बार कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा सन्देश है। हम सब गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और नई पीढी इस विचारधारा को आगे ले कर जाये।

उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह डॉ.सूरज सिंह नेगी (SDO  Todaraisingh Dr. Suraj Singh Negi )ने गांधी जी के प्रेरक प्रसंगो का जिक्र करते हुए बताया कि गांधी जी पर टोडारायंिसह में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।

संगोष्ठी में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के प्रदेश प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन और इतिहास को आम लोगो तक सही रूप में पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। अशोक सक्सेना ने कहा कि हमारा कल्चर स्वदेशी से दूर चला गया है। हम विदेशी चीजों पर आश्रित होते चले जा रहे है। गांधी जी के सिद्धांतों को अपना कर हमें स्वदेशी की ओर लौटना होगा। अमीर अहमद सुमन ने कहा कि गांधी एक व्यक्ति नही एक विचारधारा का नाम है। गांधी भारत के ही नहीं विश्व के अनेक देशों के आदर्श है।

इस अवसर पर संदीप जांगिड कक्षा-11, गुन-गुन जैन कक्षा 12 व छात्र अक्षय बोहरा ने भी गांधी जी पर अपने विचार व्यक्त किये। गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों के सफल आयेाजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CO)नवनीत कुमार,उपखण्ड अधिकारी (SDO) सी.एल.शर्मा,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहायक प्रभारी हेमन्त धारीवाल,नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव,जिला शिक्षा अधिकारी (मा.),मोहम्मद नसीम,जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.),उपेन्द्र रैना,डॉ.मनु शर्मा,साबिर हसन रईस, मेहमूद शाह,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक सुनील बंसल,सदस्य विकास विजयवर्गीय,जावेद इकबाल, सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चें उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *