गहलोत को सीएम बनाने की चुनाव पूर्व की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी हुई सफल साबित

जयपुर

 एक तरफ जहां चुनाव परिणाम बाद राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर तीन दिन तक असमंजस का घटनाक्रम चला वहीं चुनाव तिथि 7 दिसंबर से पहले ही राजस्थान के एक युवा ज्योतिषी ने अपने अनुभव व फलादेश से ही 2 नवंबर को अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री बनने की सटीक भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर कर दी थी जो आज सफल साबित हुई है।

करौली जिले के हिण्डौन सिटी मूल निवासी व फिलहाल जयपुर में रह रहे युवा ज्योतिषी पं अजय के शर्मा ने मतदान तिथि 7 दिसंबर से पूर्व ही वसुंधरा राजे,अशोक गहलोत व सचिन पायलट की गूगल से प्राप्त जन्म आंकडों के अनुसार कुंडलियां बना गहन अध्ययन किया और अपने ज्योतिषीय अनुभव से निष्कर्ष निकाल 2 नबंबर शाम को ही फेसबुक सोशल मीडिया माध्यमों पर फलादेश,स्पष्ट भविष्यवाणी कर दी थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का प्रबल योग रहेगा।

दूसरी ओर आज और कल जब दिल्ली में सीएम चयन को लेकर असमंजस,इंतजार का दौर चलता रहा तो पं अजय के शर्मा अपनी पूर्व भविष्यवाणी,फलादेश पर अडिग रहे और मीडिया द्वारा आज सुबह पूछे जाने पर भी गहलोत के ही सीएम बनने की ज्योतिषीय प्रबल संभावनाओं पर पूरा जोर दिया और बाद में शाम को आधिकारिक घोषणा के बाद उनका फलादेश सफल साबित हुआ।

अजय इसी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने व हिण्डौन सिटी विधायक भरोसीलाल जाटव के दस हजार से ज्यादा मतों से जीतने के भी सटीक फलादेश कर चुके हैं। पत्रकारिता पेशे से लंबे समय से जुडे अजय के शर्मा बताते हैं कि बचपन से उन्हें ज्योतिषशास्त्र विषय में गहन रूचि है और अब वे नियमित इस बिषय में व आमजन की कुंडलियों का गहन अध्ययन कर निष्कर्ष निकालते हैं और ज्योतिष बेबसाईटों पर लेखन भी करते हैं।