दोस्त ही निकला हत्यारा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

बारां । कोतवाली पुलिस ने 4 दिन पहले न्यू मोटर मार्केट के पास हुई हत्या का खुलासा कर भंवरगढ़ निवासी आरोपी राजू भोई पुत्र मिश्री लाल (29) को गिरफ्तार किया है।

आरोपी राजू मृतक बृजेश चंदेल का बचपन का दोस्त था। आए दिन बृजेश अपने दोस्त राजू का खाना छीन कर खा जाता और मना करने पर उसके साथ मारपीट करता। घटना के रोज भी खाना छीन लेने की वजह से आरोपी राजू ने बृजेश के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी थी।

बारां एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि 19 अप्रैल को भंवरगढ़ निवासी राजेंद्र चंदेल ने थाना कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसका भाई बृजेश और बृजेश की पत्नी कमलेश बाई के बीच अनबन होने के कारण कमलेश अपने पीहर में रह रही है और उसका भाई 2 महीने से मजदूरी करने के लिए बारां आया हुआ था।

आज सुबह उन्हें सूचना मिली की उसके भाई बृजेश के साथ किसी ने मारपीट कर दी, जिसका शव न्यू मोटर मार्केट के पीछे पड़ा है।

इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मीना ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ मनोज कुमार गुप्ता के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मांगे लाल यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली से एक विशेष टीम का गठन किया।

गठित टीम ने घटना के संबंध में स्थानीय मुखबिरों एवं तकनीकी विश्लेषण की सहायता से आरोपी राजू भोई को गिरफ्तार किया है।

एसपी मीना ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि राजू भोई और बृजेश चंदेल बचपन के मित्र हैं। एक साथ पढ़ाई की और साथ साथ खेले। 1 महीने से दोनों शहर में मजदूरी कर रहे थे। मृतक बृजेश अक्सर राजू का खाना छीन कर खा जाता और मना करने पर मारपीट कर दिया करता था।

घटना के रोज 18 अप्रैल की रात को बृजेश शराब के नशे में आया और राजू की पूड़ी का पैकेट जबरदस्ती छीन कर खाने लगा। मना करने पर पैकेट को फेंक दिया। इस बात पर गुस्सा होकर राजू ने पास में पड़ा पत्थर उठाया और उसके सिर पर दो बार मारा जिससे बृजेश की मौत हो गई।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/