श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा फ्री आंखो का शिविर कल

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा/ अग्रवाल उत्सव भवन रोडवेज बस स्टैंड के पास कल सुबह 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क आँखों की जांच एव लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल कि प्रेरणा से ज़िला स्वास्थ्य समिति(अंधता ), एवं लॉयन्स क्लब के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, कैम्प का मुख्य उद्देश्य आंखों की समस्या से झूझ रहे लोगो को स्वस्थ करना है।

कैम्प प्रभारी पवन नागोरी , अजय अग्रवाल ने बताया कि कैम्प से सम्बन्धित सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है | संस्था के कोषाध्यक्ष विनीत नागोरी, सचिव श्याम सुन्दर अग्रवाल, सह सचिव प्रेम राज जैन ने बताया कि कैम्प में ऑपरेशन हेतु चयनित रोगियों को लॉयन्स हॉस्पिटल में भर्ती कर उनका ऑपरेशन किया जायेगा , उनके ठहरने , खाने कि व्यवस्था निःशुल्क रहेगी ।

मरीज़ अपने साथ एक फ़ोटो एवं आधार कार्ड की कॉपी जरूर लेकर आवे, साथ ही शुगर , बीपी या अन्य कोई दवाई जो भी ले रहे हो वो या डॉक्टर की पर्ची साथ लेकर आये। आम जन से अपील है कि रविवार 19 मार्च को कैम्प में अधिक से अधिक रोगियों को पहुँचाने का श्रम करावे,एव कैम्प कों सफल बनाने में अपना सहयोग दे