जहाजपुर में पूर्व मंत्री सैनी का माली समाज ने किया स्वागत

जहाजपुर (आज़ाद नेब) कोटडी माली समाज के सामाजिक कार्यक्रम में जाते समय माली समाज ने पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी का श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में स्वागत किया।

माली समाज अध्यक्ष एवं पार्षद राजकुमार माली ने बताया कि कोटडी माली समाज की बनाई गई धर्मशाला का उद्घाटन एवं माली समाज की बैठक के लिए आए पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का मंदिर परिसर में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी श्री लक्ष्मी मंदिर ठोक लगाकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोई समाज की पिछड़ा नहीं होता जिस समाज के लोग शिक्षित होते हैं उस समाज में जागृति होती है और वही तरक्की करता है और आगे बढ़ता है।

इस दौरान पूर्व पार्षद दुर्गा लाल माली, पार्षद पति महावीर माली, कैलाश टेपण, मूलचंद तेली, देवराज माली, जमुनालाल माली, सुरेश माली, प्रह्लाद माली, लक्ष्मण माली, प्रेम राज माली, बालूराम माली, रतन माली, कालू लाल माली, बाबूलाल माली सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।