कांग्रेस चिंतन शिविर के लिए आधा दर्जन का कमेटियों का गठन ,राजस्थान से केवल सचिन पायलट कमेटी में शामिल

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir)  के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने आधा दर्जन कमेटी का गठन किया है। इन कमेटियों में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं को शामिल किया गया है। 3 दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर में इन कमेटियों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस आलाकमान की ओर से जो कमेटिया गठित की गई है उनमें यूथ एंड एंपावरमेंट,पॉलिटिकल कमेटी, ऑर्गनाइजेशन कमेटी, सोशल एंड एंपावरमेंट कमेटी, इकोनामिक कमेटी और फार्मर एंड एग्रीकल्चर कमेटी है।

पॉलिटिकल कमेटी का संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया गया है। इसके अलावा यूथ एंड एंपावरमेंट कमेटी का संयोजक अमरिंदर सिंह बरार को बनाया गया है। ऑर्गनाइजेशन कमेटी का संयोजक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। सोशल एंड एंपावरमेंट कमेटी का संयोजक सलमान खुर्शीद को बनाया गया है। इकोनामिक कमेटी का संयोजक पी चिदंबरम को बनाया गया है और फार्मर एंड एग्रीकल्चर कमेटी का संयोजक भूपेंद्र हुड्डा को बनाया गया है।

राजस्थान से केवल सचिन पायलट कमेटी में शामिल

वही राजस्थान से केवल सचिन पायलट को इकोनॉमिक कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा किसी अन्य नेता को कमेटियों में जगह नहीं मिल पाई है।

इन्हें मिली पॉलिटिकल कमेटी में जगह

पॉलिटिकल कमेटी में जिन नेताओं को जगह मिली है उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे,गुलाम नबी आजाद, अशोक चव्हाण, उत्तम कुमार रेड्डी, शशि थरूर, गौरव गोगोई, सप्तगिरि शंकर, पवन खेड़ा और रागिनी नायक का नाम शामिल है।

यूथ एंड एंपावरमेंट कमेटी

यूथ एंड एंपावर्ड कमेटी में जिन नेताओं को जगह मिली है उनमें अमरिंदर सिंह बरार,श्रीनिवास बीवी, नीरज कुंदन, कृष्णा बायरेगौड़ा, कृष्णा अल्लवररू, अलका लांबा, रोजी एम जॉन, अभिषेक दत्त,कृष्णा ठाकुर और डॉक्टर अंकिता दत्ता है।

ऑर्गेनाइजेशन कमेटी

ऑर्गेनाइजेशन कमेटी में मुकुल वासनिक, अजय माकन, तारीक अनवर, रमेश चेन्निथला, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, नेटा डिसूजा और मीनाक्षी नटराजन का नाम शामिल है।

सोशल एंड एंपावरमेंट कमेटी सोशल एंड एंपावरमेंट कमेटी में सलमान खुर्शीद, मीरा कुमार,दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, नारायण भाई राठवा, एके एंटोनी और के राजू शामिल है।

इकोनॉमिक कमेटी

इकोनॉमी कमेटी में पी चिदंबरम,सिद्धारमैया, आनंद शर्मा, सचिन पायलट,मनीष तिवारी, राजीव गौड़ा, प्रणीति शिंदे, गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनेत शामिल है।

फार्मर एंड एग्रीकल्चर कमेटी फार्मर एंड एग्रीकल्चर कमेटी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, टी एस सिंह देव, शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, अरुण यादव, अखिलेश प्रसाद सिंह, गीता कोरा और अजय कुमार लल्लू शामिल है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/