पुलिस और गौतस्करों में आमने सामने फायरिंग 

भरतपुर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कामां मेवात में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें  दोनों तरफ से ताबड़-तोड़ फायरिंग हुई और गौतस्करों की फायरिंग में थाना प्रभारी उस समय बाल-बाल गोली लगने से बचे, जब गौतस्करों की गोली थाना प्रभारी के बगल से निकल गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौतस्करों की तीन गाडिय़ों को जप्त कर लिया। इनसेे तस्करी कर ले जाई जा रहे 11 गौवंश को मुक्त कराया है,जबकि अन्य गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। इनकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर पहाड़ों और जंगलों में तलाश की।

गौवंश को भरकर गौतस्कर तस्करी

थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी की कई गाडिय़ों में गौवंश को भरकर गौतस्कर तस्करी कर कट्टी घर हरियाणा ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और थाना प्रभारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब गौतस्करों की गाडिय़ों को रोकना चाहा,तो गौतस्करों ने पुलिस पर  फायरिंग करना शुरू कर दी।

इसके जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौतस्करों की तीन गाडिय़ों को जप्त  कर 11 गौवंश बरामद किए। गौतस्करों की इन गाडिय़ों से गौवंश के साथ  55 लीटर अवैध शराब, हथियार जिंदा तीन कारतूस भी बरामद किए हैं।

मेवात क्षेत्र गौतस्करी की घटनाओं

मेवात क्षेत्र गौतस्करी की घटनाओं के लिए बदनाम रहा है। जहां पुलिस गौतस्करों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई करती है और गौतस्कर पुलिस पर फायरिंग भी करते हैं। गौतस्करी को रोकने के लिए विगत भाजपा सरकार ने वर्ष,2015 में गौरक्षक पुलिस चौकियां भी स्थापित की है। पर इसके बाबजूद भी गौतस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है और आए दिन गौतस्कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर गौ तस्करों को रोकने के लिए कामां कस्बा सहित प्रमुख जगह पर नाकाबंदी कर रखी थी। गौतस्कर पुलिस की कई नाकाबंदियों को तोड़कर भागते रहे, लेकिन पुलिस ने गौतस्करों का पीछा नहीं छोड़ा। गुडगांवा कैनाल स्थिति अंगरावली पुलिया पर एक गौतस्कर को दबोच लिया, जबकि अन्य गौतस्कर अपने आप को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे।

पुलिस की कई नाकाबंदिया तोडऩे के बाद भी थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने साहस का परिचय दिखाते हुए गौतस्करों का पीछा नहीं छोड़ा और आखिरकार अंगरावली पुलिया पर गौ तस्करों को दबोच लिया। अंगरावली पुलिया पर गौ तस्करों की गोली से थानाधिकारी बाल-बाल बचे, जिसके बाद भी थानाधिकारी ने नहर की पुलिया में कूदकर बोलेरो सवार एक गौतस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की।