निवाई (विनोद सांखला) दत्तवास थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत की मेदारकला में एक छपर (छान) में अचानक से आग लगने से जानी नुकसान होने से तो बचाव हो गया। पर आग के चलते हजारों का सामान जल कर राख हो गया। हनुमान गुर्जर ने बताया कि पीड़ित बाबुलाल मीणा रविवार रात्रि दस बजे उसकी पत्नी एवं बच्चों के साथ घर में सो रहा था। की अचानक बिजली की तारों की स्पार्किंग होने से उनके छपर में आग लग गई। उसकी पत्नी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास रहने वाले लोग आकर आग पर काबू पाया, परंतु उसके छपर (छान) में पड़ा घरेलू सामान जल कर राख हो गया।
https://youtu.be/MoBSdt3RjD4
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022