राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका, एसीबी के बाद आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे महेश जोशी

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। प्रदेश में 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस लगातार भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगा रही है। विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर जहां कैबिनेट मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक में जोशी ने रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराकर इस मामले की जांच करने को कहा था तो वहीं आज हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों को लेकर महेश जोशी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे। मंत्री महेश जोशी के साथ पूर्व महाधिवक्ता जीएस बाफना भी जाएंगे। बताया जाता है कि मंत्री महेश जोशी और जीएस बापना दोपहर 12 बजे सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाएंगे और अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। मंत्री महेश जोशी का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से धन बल और अन्य प्रलोभन विधायकों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति का नाम नहीं ले रहे लेकिन लगातार चुनाव में धनबल का प्रयोग यह जाने की आशंका बनी हुई है। इधर कैबिनेट मंत्री मैं जोशी की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देने के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में सियासत अब और तेज होने वाली है।
एसीबी ने शुरू की जांच
इधर रविवार को मुख्य सचेतक नए जोशी की ओर से एसीबी होर्स ट्रेडिंग की शिकायत दर्ज कराने के बाद एसीबी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इससे पहले एसीबी में शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जोशी ने साफ कहा था कि बीजेपी निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के बहाने हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है और बीजेपी पर्दे के पीछे से राजस्थान में गंदा खेल खेल रही है, जिससे कि लोकतंत्र के कमजोर होने के आसार हैं। साथ ही में जोशी ने यह भी कहा था कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने पहले भी हॉर्स ट्रेडिंग साजिशों को फेल किया है और अब भी हॉर्स ट्रेडिंग की साजिशों को फेल करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की नाराजगी को भांपते हुए भाजपा ने उद्योगपति सुभाष चंद्रा को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारकर उन्हें अपना समर्थन दे दिया है, जिससे चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/