भरतपुर की इस गांव में आदतन अपराधियों का भय, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर राजेंद्र शर्मा जती। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में आज सिकरी क्षैत्र के लोग गांव में आदतन अपराधी के भय से भरतपुर में एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलीस अधीक्षक श्याम सिंह को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन देने आए सीकरी निवासी ने बताया कि गांव के मुफीक पुत्र कमाल जाति मेव निवासी रायपुर सुकेती, थाना सीकरी तहसील सीकरी जिला भरतपुर का रहने वाला है जोकि इस पर दर्जनों कई थानों में संगीन बारदातों के मुकदमें दर्ज हैं। उसके घर के सामने होकर मुख्य रास्ता जाता है उसमें गांव को कोई भी व्यक्ति निकलता है उसके साथ मारपीट करता है और हथियारों का भय दिखाता है गाँव की बहिन-बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करता है।

यह एक आदतन अपराधी है पुलिस प्रशासन में ऊंची पहुंच होने के कारण थाना सीकरी में जब इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जाते हैं तो थाना सीकरी गांव के लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है । सरेआम अवैध हथियार लेकर घूमता है। जिससे गांव के लोगों को भय के साय में रहना पढ़ता है।

इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरन्त कानूनी कार्यवाही करे जिससे गांव का वातावरण स्वच्छ हो और सुख शांति रह सके ।

ज्ञापन देने वालों में निसार , अहमद, आलम, मजीद, सम्मन, आजीद सूबेदार, यूनस, जुम्मा, साहब खान, एवम् रागत
रायवासी मौजूद रहे ।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.