Deoli News : जयपुर-कोटा कोटा राजमार्ग (Jaipur Kota Highway) पर शुक्रवार टैंकर की भीषण टक्कर ( Fierce collision) से तिपाहिया टैम्पू पलट गया। इससे टेम्पू सवार दर्जनभर (Dozen) छात्र घायल (Student injured) हुए है। जिन्हें देवली अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें दो छात्रों की हालत नाजूक(Condition minor) होने से कोटा रैफर कर दिया है।
पनवाड़ हादस में एक दर्जन छात्र घायल, दो छात्रों को किया रैफर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Deoli News : जयपुर-कोटा कोटा राजमार्ग (Jaipur Kota Highway) पर शुक्रवार टैंकर की भीषण टक्कर ( Tankar) से तिपाहिया टैम्पू पलट गया। इससे टेम्पू सवार दर्जनभर (Dozen) छात्र घायल (Student injured) हुए है। जिन्हें देवली अस्पताल (Deoli Hospital) में भर्ती कराया। इनमें दो छात्रों की हालत नाजूक(Condition minor) होने से कोटा रैफर कर दिया है।
देवली थाना प्रभारी नरेश कुमार (SHO Deoli Naresh kumar) ने बताया कि उक्त छात्र सिरोही स्थित निजी कृषि महाविद्यालय के छात्र महाविद्यालय की छुट्टी होने के बाद टैम्पू में सवार होकर देवली आ रहे थे। इस दौरान गोपीपुरा व पनवाड़ मोड़(Panwad mod) के बीच पीछे से तेज रफ्तार में आएं टैंकर ने टैम्पू को टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पू पलट गया तथा छात्रों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद राजमार्ग से गुजर रहे लोगों व समीप के ग्रामीणों ने टैम्पू में फंसे छात्रों को बाहर निकाला।
सभी छात्रों को तत्काल एम्बूलेंस व अन्य वाहनों से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहा एएसआई रामकुमार मीणा ने बताया हादसे छात्र दिनेश सैनी, राजेश वर्मा, बीरम देव, रोहित, हर्षित, पवन कुमार, रिशांत, अनिल मीणा, भरत सिंह राजपूत घायल हुए। इनमें बीरम व रोहित के सिर पर चोटे अधिक आई है।
जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर तत्काल कोटा रैफर दिया। हादसे के बाद महाविद्यालय के छात्र अस्पताल परिसर मेें एकत्र हो गए। छात्रों ने पुलिस को उक्त टैंकर दूध के होने का अंदेशा बताया। हादसे की सूचना पर जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, उपप्रधान रमेश, बीजवाड़ सरपंच पदमचंद जैन ने भी छात्रों की कुशलक्षेम पूछी तथा छात्रों से जानकारी ली।