देश के ​किसान भोले हैं, आनलाइन ठगी से बचें: गहलोत

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read
CM-ASHOK GEHLOT

सहकारी क्षेत्र के 700 नए एटीएम

जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को एक कार्यक्रम में सहकारी क्षेत्र के 700 नए एटीएम और ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की शुरुआत की। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से हुए कार्यक्रम में सीएम ने खुद एटीएम से राशि निकालकर किसान को दी। इस दौरान मंत्री उदयलाल आंजना, टीकाराम जूली, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, प्रमुख सचिव अभय कुमार भी मौजूद रहे। ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के तहत किसानों को करीब तीन हजार करोड़ का फसली ऋण बांटा जाएगा।

किसानों की स्थिति बेहतर हो और उन्हें खेती का पूरा लाभ मिले

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं, किसानों की स्थिति बेहतर हो और उन्हें खेती का पूरा लाभ मिले। वह तभी संभव है जब आप खेती के साथ में खेती आधारित उद्योग भी लगाएं। गहलोत ने उन्हें फूड प्रोसेसिंग करने की सलाह देते हुए कह कि इससे उनकी आय बढ जाएगी। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने आईटी के बारे में कहा कि ऐसा दौर आएगा कि हर किसी की जेब में मोबाइल होगा और आराम से बात कर सकेंगे। इंटरनेट से जमाबंदी और नामांतरण खोले जाएगे। मुख्यमंत्री  ने पानी की कमी पर कहा कि प्रदेश में पानी की कमी है इसलिए पानी की बचत करनी चाहिए।

गहलोत ने कर्जमाफी प्राप्त 6 जिलों के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बात

गहलोत ने कर्जमाफी प्राप्त 6 जिलों के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बात की। उन्होंने बाड़मेर, टोंक, कोटा, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ के किसानों से बात करते हुए कहा िक उनके कर्ज माफ हो गए हैं और दूसरा कर्ज भी उन्हें प्राप्त हो गया है। कर्ज माफ  करने पर किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने बजट में भाजपा को बोलने का मौका ही नहीं दिया। जब सच्चाई होती है तो बोलने को कुछ रहता ही नहीं है। बजट में जो भी घोषणा की गई है, वह जन भावनाओं का प्रतिबिंब है।

कार्यक्रम में शामिल हुए जयपुर जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव को बैठने को जगह नहीं मिल पाई। वे मुख्यमंत्री के आने से पहले ही समारोह में पहुंच गए थे लेकिन जब वे मुख्यमंत्री के साथ सभाकक्ष में पहुंचे तो वहां भारी संख्या में किसान पहले से ही मौजूद थे। कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने अपने लिए सीट देखने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें कोई भी सीट खाली नजर नहीं आई। यहां आयोजकों ने भी उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और पूरे कार्यक्रम के दौरान वे खडे ही रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मोबाइल बैंक एटीएम और एटीएम का रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रदेश में जिला सहकारी समितियों पर एक हजार एटीएम लगाने की योजना है साथ ही 8 मोबाइल वैन एटीएम पूरे प्रदेश भर के लिए शुरू की गई है। गहलोत ने समारोह में ऑनलाइन ठगी का भी जिक्र करते हुए किसानों को इससे बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान भोले होते हैं, इसलिए इससे बचकर रहे। यदि आपके पास एटीएम पूछताछ के लिए किसी भी तरह का अनजान का फोन आता है तो बैंक एटीएम की जानकारी नहीं दे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *