भीलवाड़ा में भाजपा में नजर आई गुटबाजी,स्थापना दिवस पर शीर्ष नेताओं ने बनाई दूरी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / राजस्थान में 7 माह बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इन चुनाव को लेकर भाजपा आलाकमान राजस्थान में गुटबाजी को खत्म कर एकता करने के प्रयास में है ।

लेकिन गुटबाजी का प्रभाव अभी भी बरकरार है और जहां तक भीलवाड़ा की बात की जाए तो भीलवाड़ा में पार्टी में गुटबाजी हावी है ।

इसका उदाहरण आज उस समय नजर आया जब भाजपा पूरे देश में अपनी स्थापना के 44 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है लेकिन भीलवाड़ा में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले और शहर के शीर्ष नेताओं पूरी तरह से दूरी बनाए रखी ।

भाजपा अपने 44 स्थापना दिवस को आज समारोह पूर्वक मना रही है और इसी कड़ी में दिल्ली में वृहद स्तर पर इसका आयोजन हुआ है ।

जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को आगामी होने वाले चुनाव में कैसे बाजी मारी जाए कैसे चुनाव लड़ा जाए इसके मंत्र दिए थे और संबोधित किया तथा यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित हो रहे हैं।

जहां तक राजस्थान की बात की जाए राजस्थान में भाजपा में पनप रही गुटबाजी को और आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में प्रदेश के नए मुखिया के तौर पर चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया और विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर जहां जातिगत समीकरण साधने के साथी गुटबाजी खत्म करने का प्रयास किया और हाल ही में आक्रोश और महा रैली के कार्यक्रम 2 दिन पूर्व भी आयोजित किए गए हैं।

आज भीलवाड़ा में भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया इस स्थापना दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के अलावा जिला मंत्री अनिल चौधरी जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी

 बाबूलाल टाक जिला उपाध्यक्ष पहला त्रिपाठी कैलाश जीनगर भवानी शंकर दुदानी जिला मंत्री नंदलाल गुर्जर शोभिका जागेटिया कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल राजेश सेन कुलदीप शर्मा सत्तू गूगड मधु शर्मा धर्मवीर सिंह कानावत शिव प्रकाश चन्नाल देवेंद्र

 गोयल भागचंद राजावत रामबाबू गौड़ दीपक गुरनानी मनोज शर्मा अजीत सिंह केसावत दिनेश सुथार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस समारोह में भाजपा के जिले के और शहर के शीर्ष नेता विधायक गण सांसद सभापति पूर्व विधायक ने इस समारोह से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी।

जिसकी चर्चा आज शहर में अच्छी खासी रही शहर के नुक्कड़ चौराहे पर चर्चाओं का दौर था कि भाजपा में आज गुटबाजी का नजारा एक बार फिर देखने को मिला इससे पहले 2 दिन पूर्व जन आक्रोश रैली और महाघेराव के दौरान देखने को मिला था।

जब भाजपा द्वारा उक्त कार्यक्रम में 35 हजार की भीड़ एकत्र होने के दावे किए थे लेकिन कार्यक्रम में दावे के 10% भीड़ दी नहीं एकत्र हो पाई थी आश्चर्य की बात है कि 7 विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500- 500 कार्यकर्ता तथा शहर से हर वार्ड से 50-50 कार्यकर्ता भी पार्टी के नेता और पदाधिकारी नहीं एकत्र कर पाए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम