भरतपुर में आबकारी निरीक्षक एवं दलाल 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान में भरतपुर के बयाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक एवं उसके कार चालक एक दलाल को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के अनुसार आरोपी आबकारी निरीक्षक पुनीत शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 41 साल जाति ब्राहम्ण निवासी न्यू आदेश नगर कॉलोनी 220 केवी बाड़ी रोड पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर ने दलाल कार चालक श्यामवीर सिंह त्यागी पुत्र मेडूराम त्यागी उम्र 30 साल निवासी लादूखेडा पुलिस थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश के जरिये विनउआ में देशी विदेशी मंदिरा दुकान के संवेदक ओमवीर सिंह पुत्र उदयवीर सिंह उम्र 37 साल जाति जाट निवासी कुरका थाना उच्चैन जिला भरतपुर से उसकी विनउआ स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकान एवं पार्टनरशिप की दुकान पिचुना के उपर कार्यवाही नहीं करने की एवज में मंथली के रूप में एवं दुकानों की लोकेशन निर्धारित करने की एवज में 1 लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी।

मीणा ने बताया कि रिश्वत के रूप में आबकारी निरीक्षक पुनीत शर्मा चालक श्यामवीर के मार्फत 20 हजार रुपये पहले ही प्राप्त कर चुका था जिसे आज कार्यालय आबकारी निरीक्षक वृत बयाना में श्यामवीर चालक से रिश्वत की बकाया 50 हजार की राशि प्राप्त करते धरदबोचा गया। आरोपी श्यामवीर चालक की पहनी हुई जीन्स पेट से रिश्वत राशि 50 हजार रूपये बरामद किये गए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी महेश मीणा के साथ इस कार्यवाही में टीएलओ पुलिस निरीक्षक नवल किशोर मीणा, हेडकांस्टेबल रीतराम सिंह, अख्तर खान, रीडर हरभान सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, गम्भीर सिंह, गोकुलेश, देवेन्द्र चाहर, परसराम, यशपाल, मनोज कुमार, चालक कांस्टेबल रोशन सिंह व स्वतन्त्र गवाह मोजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.