शिक्षा विभाग – बोर्ड परीक्षाओं को छोड अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं कब होगी तय, कक्षा 1 से 4 तक नही होगी परीक्षा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ स्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 और 12 वीं तथा डाइट द्वारा बोर्ड कक्षा 8 कक्षा 5 की परीक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का निदेशालय ने कार्यक्रम तय कर दिया है तथा इस बार कक्षा 1 से लेकर 4 तक की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा कर विद्यार्थियों को मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय )और प्रारंभिक को दिशा निर्देश जारी किए हैं इन दिशानिर्देशों के तहत कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल से 11 मई तक समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न पत्र का निर्माण मुद्रण एवं वितरण पहले की तरह ही होगा ।

[सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती 11 से 22 मार्च तक]

तथा कक्षा 6 व 7 के वार्षिक परीक्षा के आयोजन प्रश्न पत्र निर्माण विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा और कक्षा 1 से 4 तक के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु वार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई ) प्रक्रिया अंतर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाएगा जरूरत अनुसार पेन एंड पेपर टेस्ट लिया जाना है।

निदेशालय द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 1 से 4, 6 तथा 7 की परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रथम 6 कार्य दिवसों में सम्मान कर ली जाए ताकि परीक्षा परिणाम बनाना सुनिश्चित और चिंताजनक हो सके।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम