हर घर होगा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित – राजस्व मंत्री जाट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / राजस्व मंत्री  रामलाल जाट ने मंगलवार को सुवाणा पंचायत समिति की कांदा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। राजस्व मंत्री ने इस दौरान ग्राम पंचायत कांदा में 1 करोड़ 78 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे।

राजस्व मंत्री  रामलाल जाट ने कांदा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर के दौरान कहा कि माननीय मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता के हित के लिए सदैव तत्पर हैं।

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।  जाट ने इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया, साथ ही प्रमुख दस योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण करवा उनका लाभ सुनिश्चित किया।

राजस्व मंत्री ने कहा

कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना,

मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,

मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।

जाट ने कांदा ग्राम में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने सीसी रोड व नाली निर्माण सदर बाजार से शमशान तक महेशपुरा व धागडास, कांदा में विश्रांति गृह निर्माण तेजाजी के पास, इसी प्रकार हासियास में

बालाजी मंदिर के पास, देवनारायण मंदिर के पास, सगस जी के स्थान के पास, महेशपुरा में माताजी के पास, कांदा में विश्रांति गृह भील बस्ती में निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।

साथ ही राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत कांदा में श्मशान विकास कार्य महेशपुरा में खेल मैदान विकास कार्य, कांदा में अमृत सरोवर धर्म तालाब के विकास कार्य, हासियास में खेल मैदान विकास कार्य, सीसी रोड नाली निर्माण सदर बाजार का भी उद्घाटन किया।

इस दौरान एसडीएम श्री विनोद कुमार, कांदा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनूपी देवी जाट, कांदा ग्राम पंचायत सचिव श्री विनोद कुमार सोनी, कांदा ग्राम पंचायत के उपप्रधान श्री श्याम गुर्जर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगण मौजूद रहें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम