बजरी की 19 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्ती के बाद भी पुलिस के हाथ खाली मौके से एक भी चालक नही चढ़ा हत्थे

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News / dainik reporters (फ़िरोज़ उस्मानी): बजरी माफियों(Gravel mafia) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेशो की धज्जिया उडा रखी है । खुलेआम बनास नदी (Banas River) में खनन कर उसका धडल्ले से परिवहन (transportation) कर रहे है।

टोंक पुलिस(Tonk Police) अवैध बजरी (Illegal gravel) के कुछ ट्रेक्टरों (Tractors)को पकड़ कर कितनी ही अपनी पीठ थपथपा ले,लेकिन ज़मीनी हकीकत तो ये है कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कारवाई करने में असमर्थ ही है।

इसका जीता जागता उदाहरण है कि पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन कार्रवाई में केवल वाहन ही पकड़ा जाता है, दोहन करने वाला नही।

बीती रात भी टोक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी( saurabh Tiwari)के नैतृत्व में बजरी से भरी 19 ट्रेक्टर ट्राॅली को जब्त किए। सदर थानाधिकारी छोटे लाल मीणा (Sadar SHO Chote laal Meena )व मेहंदवास थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी (Mehandavas SHO Satynarayan Choudhry) ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ बडी कारवाई करते हुए बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर उसका परिवहन कर रही बजरी से भरी 19 ट्रेक्टर ट्राॅलियों जब्त की गई है।

इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद भी पुलिस के हत्थे खननकर्ता नही लगे।

बजरी माफियाओं पर कार्रवाई ना होना पुलिस पर सवालियां निशान खड़ा करता है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.