एसपी व डिप्टी एपीओ, 4 माह मे थाने मे दूसरी मौत

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News (चेतन ठठेरा)।थाने मे हुई दलित युवक की मौत के मामले ने सरकार ने गंभीरता दिखाते हे बाडमेर एस पी और डिप्टी एस पी को एपीओ कर दिया है । बाडमेर मे पिछले डेढ साल मे 4 एस पी एओ हुए है । सरकार ने आदेश जारी कर बाडमेर एस पी शरद चौधरी तथा डिप्टी एस पी विजय सिह को ए पी ओ कर दिया है ।

क्या है मामला


बाडमेर के ग्रामीण थाने मे बुधवार को हमीरपौर निवासी दलित युवक जीतू खटीक की मौत हो गई है थी । पुलिस ने जितू को चोरी के आरोप मे पकडा था लेकिन जीतू के खिलाफ थाने मे कोई मामला दर्ज नही था । इस मामले को लेकर लोगो मे जबरदस्त आक्रोश है । एस पी शरद चौधरी ने कल ही थाना प्रभारी दीप सिह को सस्पेंड कर दिया था और पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था । लेकिन मामले को बढता व जनता को विरोध देखतें हुए सरकार ने एस पी व डिप्टी एस पी को एपीओ कर दिया ।

4 माह मे थाने मे दूसरी मौत


बाडमेर मे पिछले 4 माह में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है इससे पहले बालोतरा मे आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की भी थाने मे मौत हो गई थी ।

15 माह में बाड़मेर में 4 एसपी एपीओ

23 नवम्बर को 2018 मनीष अग्रवाल,22 सितंबर 2019 को शिवराज मीणा हो चुके है एपीओ
वही 27 फरवरी को शरद चौधरी को किया जा चुका है एपीओ

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.