एसीबी की अभिशंषा पर कार्यवाहक ईओ सहित तीन कार्मिक निलंबित

liyaquat Ali
2 Min Read

Ajmer News /Dainik reporter : सरवाड़ नगर पालिका में गत दिनों रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार कार्मिकों को डीलएबी ने आदेश जारी कर निलंबित किया। जानकारी के अनुसार मामले में सरवाड़ नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह शेखावत, कैशियर देवेन्द्र सिंह गुर्जर और तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता हरिसिंह पुराने बिलों के भुगतान में रिश्वत मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। कार्मिकों के न्यायिक अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक समय होने पर विभाग की ओर से निलबंन के आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता सरवाड़ निवासी महावीर सोनी की ओर से पालिकाध्यक्ष सहित कर्मचारियों पर फर्म के 18 लाख रुपए पुराने बिलों के भुगतान को लेकर बार5बार चक्कर कटवाने और अनुचित लेन-देन का आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले में 6 नवंबर को ब्यूरो की ओर से दो टीमों का गठन कर कार्रवाई करते हुए सरवाड़ पालिका से कैशियर देवेंद्र सिंह गुर्जर को 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में कैशियर की ओर से ली गई राशि में से 10 हजार की राशि अधिशासी अधिकारी के हिस्से की बताए जाने पर विभाग की टीम ने अधिशासी अधिकारी दीपेंद्र को भी गिरफ्तार किया।

विभाग की दूसरी टीम ने सरवाड़ नगर पालिका के तत्कालीन और निंबाहेड़ा नगरपालिका के वर्तमान कनिष्ठ अभियंता हरिसिंह कुमार को निंबाहेड़ा से 55 हजार की राशि के साथ दबोचा था।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.