एसएचओ की गुहार राजनीति से प्रेरित और बचाव की कहानी तो…पढे पूरी रिपोर्ट

Bhilwara news । भीलवाड़ा जिले की एक महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा भाजपा विधायक पर गलतकाम व भष्ट्राचार करने के दबाव बनाने के लगाए गए आरोप जहाजपुर- कोटडी विधानसभा की स्थानीय राजनीति से प्रेरित और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा की जा रही जांच पडताल के बचाव मे गढी गई कहान नजर आ रही है । फिलहाल हकीकत क्या है यह तो पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी लेकिन इतना जरूर है की इस घटना से यह स्पष्ट हो रहा है की जिले मे पुलिस अधिकारी क्या कर लहे है और दबाव मे कर रहे है ।

एसएचओ की गुहार राजनीति से प्रेरित और बचाव की कहानी तो...पढे पूरी रिपोर्ट

जहाजपुर -कोटडी विधानसभा क्षेत्र में बजरी माफियो व अवैध गारनेट का करोबार चरम सीमा पर है इस कालोबार को राजनैतिक सरक्ष॔ण व खाकी का वरदहस्त है । उक्त विधानसभा के विधायक गोपी मीणा पर पारोली थाना प्रभारी सुशीला काठात ने नियम विरूद्ध कार्य करने, डराने धमकाने का आरोप लगाने और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीवन लाल शर्मा के पुत्र द्वारा भी धमकाने का आरोप लगाते हुए एस पी हरेन्द्र महावर को दी ।

एसएचओ की गुहार राजनीति से प्रेरित और बचाव की कहानी तो...पढे पूरी रिपोर्टएसएचओ की गुहार राजनीति से प्रेरित और बचाव की कहानी तो...पढे पूरी रिपोर्ट

1-जहाजपुर विधायक गोपी मीणा की बात पढे

विधायक गोपी मीणा ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  को बातचीत मे बताया की कोटडी और पारोली क्षेत्र मे बजरी माफिया तथा अवैध गारनेट का गोरखधंधा हो रहा है अवैध गारनेट की इकाईयां बढती जा रही है ।पारोली मे जब से सब इंस्पेक्टर सुशील काठात आई है तब से गारनेट की अवैध इकाईयों की संख्या ने सैकडा पार कर लिया है इन दोनो थाना क्षेत्र में मे इस अवैध कारोबार के पीछे क्षेत्र के कांग्रेस नेता का हाथ है और यह दोनो थाना प्रभारी कोटडी व पारोली पर उक्त कांग्रेसी नेता का वरदहस्त है । इस सबंधं मे मैने डीजीपी को सबूथो सहित शिकायत की दी इस शिकायत पर डीजीपी द्वारा मुख्रालय से विजीलेंस टीम भेजी गई थी और वह जांच करके गई है और यह। आरोप उसी जांच से बचाव के लिए लगाए गए है।

2- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक का चुनाव हारने वाले धीरज गुर्जर क्या कहते

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और जहाजपुर-कोटडी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे चुनाव हारने वाले धीरज गुर्जर ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम  को बातचीत मे बताया की बाजपा विधायक स्वंय बजरी माफिया है और यह विधायक बना ही इसलिए है की उसका बजरी का काम चलता रहे ।जहाजपुर मे कुछ दिन पूर्व इसके परिचित का बजरी का ट्रक पकडा था उसे छुडवाने यह थाने चला गया सरसिया मे इसका अवैध बजरी का स्टाक पडा है । इसके भतीजे को बजरी मे पकडा तो उसे छुडाने चला छया । जो भी थानेदार इसके अवैध बजरी के वाहन रोकता है उसकी यह शिकायत कर दबाव बनाता है ।

3- इस सबंधं मे जब पारोली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुशीला काठात से बातचीत करने और उनसे इस बारे मे वास्तविक जानने के बारे मे जब उनके दोनों मोबाइल नंबरों  पर संपर्क किया तो हलो बोल काट दिरा जब पुनः 3-4 बार फिर मोबाइल पर कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाया ही नही

4- मुझे इस सबंधं मे कल ही शिकायत मिली है इस पर जांच के लिए टीम बना शाहपुरा एएसटी को जांच अधिकारी बना दिया है । आगर जयपुर से विजीलेंस टीम आई है जांच की है तो वह भी बनाई गई जांच टीम के सामने इ जाएगा

हरेन्द्र महावर
एस पी भीलवाड़ा