एन्ट्री के नाम पर हुआ परिवहन दस्ते और ट्रक चालकों में विवाद

liyaquat Ali
2 Min Read

Dousa News । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की ओर से गत माह परिवहन विभाग में मासिक बंधी का खेल उजागर करने के बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं हो पाया है। चौथवसूली के नाम पर मंगलवार रात एनएच 21 पर दौसा कलक्ट्रेट चौराहे के समीप परिवहन दस्ते ने ट्रक चालकों से मारपीट कर दी। मारपीट में  ट्रक मालिक सहित तीन चालक घायल हो गए,जिन्हे उपचार के लिए दौसा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप परिवहन विभाग कार्यालय के सामने मंगलवार रात ट्रक चालकों के साथ जमकर मारपीट हुई।  ट्रक चालक जोधपुर से कोलकाता माल ले जा रहे थे। इसी दौरान दौसा आरटीओ कार्यालय के सामने कुछ युवकों ने ट्रकों को रोक लिया और वहां परिवहन विभाग की गाड़ी भी खड़ी थी।

परिवहन विभाग की गाड़ी को देख चालक मेघाराम और ट्रक मालिक अन्नाराम ने ट्रकों को रोक दिया तथा युवकों को 500 रुपए भी दे दिए। इसके बावजूद भी युवकों ने ट्रक चालकों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसी तरह अहमदाबाद से झारखंड जा रहे चालक श्रवण कुमार के साथ भी मारपीट की गई।

पीडि़त ट्रक चालकों का कहना है कि मारपीट करने वाले परिवहन विभाग के गार्ड थे और वह ट्रकों को रुकवा कर वसूली कर रहे थे। इधर इस मामले में अब कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही पीडि़त ट्रक चालकों ने घटना के दौरान वीडियो बनाया,जिसमें कुछ युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

घायल ट्रक मालिक का कहना था कि उनसे एन्ट्री के नाम पर दस्ते के सदस्यों ने प्रति ट्रक 2000 रुपए की मांग की थी,लेकिन वे प्रति ट्रक 500 रुपए दे रहे थे। इस बात पर विवाद बढ़ गया तो मारपीट कर घायल कर दिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.