एनएसएस के दो श्रेष्ठ स्वयं सेवकों एवं एक संस्था प्रधान का राज्य स्तर हेतु हुआ चयन

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News – राज्य सरकार एवं निदेशक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार टोंक जिले से राष्ट्रीय सेवा योजना में दो श्रेष्ठ छात्रों तथा एक संस्था प्रधान का राज्य स्तर हेतु चयन किया गया । चयनित छात्रों में बनवारी लाल बेरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई एवं पुष्पराज बलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी का चयन हुआ।  संस्था प्रधानों में राज्य स्तर हेतु सुशीला मीणा प्रधानाचार्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका देवली का चयन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार रैना जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक मुख्यालय टोंक,  विशिष्ट अतिथि चौथमल चौधरी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम टोंक की प्रधानाचार्या कमलेश मीणा द्वारा की गई।

प्रतियोगियों का चयन निर्णायक भंवरलाल कुम्हार प्रधानाचार्य दूनी, सत्यनारायण मंगल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई एवं शब्बीर  मसूद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहंदवास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में हेमराज मीणा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर संस्था प्रधान हिना कौसर गुलजारबाग टोंक, देवेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य निवाई, मंजू मीणा प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय निवाई , जयराम मीणा व्याख्याता अलीगढ़ , जुगल किशोर व्याख्याता उनियारा, बाबूलाल बेरवा व्याख्याता झिलाई, मुकेश कुमार गुर्जर व्याख्याता सोडा, नंदकिशोर तंवर प्रधानाचार्य टोडा एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.