केन्द्रीय और राजस्थान के कार्मिकों को होली से पहल मिल सकता DA बढोत्तरी का तोहफा

Congress again on the streets against price hike
Demo Photo

जयपुर/ केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA) का तोहफा दे सकती है केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही राजस्थान सरकार भी अपने कार्मिकों को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है ।

सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार महंगाई भत्ता मैं बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है अगर सरकार डीए में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो कर्मचारियों को जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा ।

कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता मैं बढ़ोतरी का निर्णय लिया जाता है और घोषणा होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा इससे उनके वेतन में भी एकदम जबरदस्त उछाल आएगा और 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों 63 लाख केंद्रीय पेंशनर को इसका लाभ मिलेगा।

कैसे बढेगा वेतन और मिलेगा लाभ

के तौर पर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक पे ₹18000 है तो 38% के हिसाब से ₹6840 का महंगाई भत्ता बनता है और अगर अब यह महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो जाता है तो कर्मचारी का डीए बढ़कर ₹7560 हो जाएगा अधिकतम बेसिक पे के हिसाब से देखा जाए तो ₹56000 के आधार पर महंगाई भत्ता ₹21280 बनता है और इसमें अगर 4% की

बढ़ोतरी कर दी जाए तो यह उछलकर ₹23520 हो जाएगा ऐसे में न्यूनतम बेसिक वेतन वाले कर्मचारियों को हर महीने ₹720 और सालाना ₹8040 का लाभ होगा तथा अधिकतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के वेतन में हर महीने ₹2240 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो सालाना ₹26800 होगी हरि कर्मचारियों के वेतन स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है महंगाई भत्ता और सरकार हर 6 महीने में इस महंगाई भत्ते में बदलाव करती है।

अगर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान करती है तो ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही है कि इसके तुरंत बाद राजस्थान सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी और राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा इससे प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा