बल्ब, पंखो के बाद बिजली बचाने आए एसी, ईईएसएल ने किया लांच

जयपुर
देश में बिजली बचत को प्रोत्साहन देने और बिजली की कम खपत वाले उत्पाद तैयार करने वाले सरकारी कम्पनी एनर्जी एफिसिएन्सी सर्विसेज लि. (ईईएसएल)ने कम बिजली खपत वाले एसी बाजार में उतारे हैं। इन एसी की खासियत यह है कि यह दूसरे एसी के मुकाबले आधी बिजली की खपत करते हैं साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी नहीं करते। ऐसे में इन एसी को ईको फ्रेन्डली बताया जा रहा है।
डिस्काम से होगा अनुबंध
प्रदेश के लोगों को यह एयर कंडीशनर सीधे ही बाजार में नहीं मिलेंगे। इसके लिए ईईएसएल प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कम्पनियों से अनुबंध करेगा। अनुबंध के बाद ही डिस्काम के उपभोक्ताओं को यह एसी दिए जाएंगे। एक हजार वाट के यह एसी फिलहाल 1.5 टन के ही लांच किए गए हैं। मांग बढने पर उच्च क्षमता के एसी तैयार करवाए जा सकते हैं। ईईएसएल राज्य में यह एसी लांच करने के लिए डिस्काम से अनुबंध की तैयारी कर रहा है। फिलहाल यह एसी दिल्ली और महाराष्टï्र में लोगों को वितरित किए जा रहे हैं।
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 1.5 टन का यह एसी करीब 41 हजार 300 रुपए का पडेगा। इसमें एलईडी बल्ब की तर्ज पर किस्तों में भुगतान लेने का कोई प्रावधान नहीं है। कम्पनी अधिकारियों का कहना है कि डिस्काम से यह एसी मंगवाकर उपभोक्ता यह एसी फाइनेंस करवा सकते हैं लेकिन ईईएसएल और डिस्काम की ओर से उपभोक्ताओं को फाइनेंस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
इन एनर्जी सेविंग एसी से बिजली की खपत 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक कम होता है। इसके अलावा इनसे कार्बन उत्सर्जन नगण्य रहने के कारण यह ईको फ्रेण्डली भी है। राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अगले सीजन से पहले ही यह एसी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। ईईएसएल कम्पनी ने प्रदेश के कुछ सरकारी भवनों में यह एसी प्रायोगिक तौर पर लगाए थे जिनका प्रयोग सफल रहा है।