ईद की नमाज सुबह साढ़े 8 बजे होगी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक।ईदगाह में ईद की नमाज सुबह साढ़े 8 बजे होगी। मौलवीं सईद सहित ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने शनिवारको ईदगाह में तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर मौलवी सईद ने ईद की नमाज ईदगाह में पढे जाने पर जोर देते हुए दुआएं खैर की।

इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सचिव मोइनुद्दीन निजाम ने बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह साढ़े 8 बजे होगी। इसके लिए वुजू, पानी सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। इस मौके पर मोइनुद्दीन निजाम, सआदत अली, सैयद बरकात हसीन, हबीब, आबिद, जुनेद खान, नसीम मियां आदि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से ईदगाह में ईद की नमाज कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के कारण नहीं हो पा रही थी। इसबार पहले की तरह ईदगाह में ईद की नमाज अदा होगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/