ईलाज के लिए पैसे नहीं थे आरबीएसके ने लौटाई युगलकिशोर को नई जिंदगी

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara /Jahazpur News (आजाद नेब) – आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ हरीश यादव ने बताया कि युगलकिशोर मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी टिकड़ के  दिल में छेद था जब हम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र टीकड़ द्वितीय पर गए तब बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ये बीमारी सामने आयी।

उसके बाद युगलकिशोर के घरवालों को बुलाकर बीमारी के बारे में जानकारी दी। घरवालों का कहना था कि बच्चे के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने पांच लाख रुपये मांगे हैं उनके पास इतने पैसे नहीं है।

डॉ यादव ने बताया कि उसके बाद  हमने बच्चे को ईलाज के लिए उच्च संस्थान रैफर किया।आरबीएसके के तहत बच्चे का 14 नवंबर को सुधा हॉस्पिटल कोटा में निशुल्क ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। टीम मै डॉ हरीश यादव, फार्मासिस्ट दीपेश मीणा,एनम हेमलता लोहार शामिल थे।

युगल किशोर के घरवाले डॉ हरीश यादव और उनकी टीम का और सरकार के आरबीएसके प्रोग्राम का धन्‍यवाद ज्ञापित करते हैं जिसकी वजह से उनके बच्चे को नयी जिंदगी मिली ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.