शिक्षा विभाग – तबादलों  का दौर शुरू, प्रिसिंपल की सूची जारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है और प्रिंसिपल एक सूची निदेशालय द्वारा जारी की गई है।राज्य सरकार द्वारा तबादलों से रोक हटाने के बाद सभी विभागों में तबादलों को लेकर कवायद शुरू हो गई है और सबसे बड़ी संख्या में तबादले शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग में होंगे क्योंकि यह दोनों ही विभाग सबसे बड़े विभाग माने जाते हैं जा कार्मिकों और अधिकारियों की संख्या सर्वाधिक है।

शिक्षा विभाग में तबादलों की कवायद शुरू हो चुकी है सभी मंत्रियों और विधायकों से सिफारिश अर्थात डिजायर ली जा रही है और तो बाद में विधायकों की डिजायर पर ही होंगे तबादलों को लेकर सभी विधायक कौन है अपनी चाहते और कार्यकर्ताओं सिफारिशों पर सूचियां बनाना शुरू कर दिया है ।

फिलहाल तबादलों के इस दौर में प्रिंसिपल व्याख्याता और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले यह जाएंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन भूतनी के शिक्षकों के तबादले जिला स्तर पर अर्थात उसी जिले में एक स्थान से दूसरे स्थान पर किए जाने के तो सरकार ने संकेत दे दिए हैं ।

लेकिन इसमें भी अभी विधायकों द्वारा दिशा निर्देश मिलने पर ही सूचियां बनाई जा कर विभाग को दी जाएगी फिलहाल तो बाद में की सूचियां बनना शुरू हो गई है और इस माह के अंतिम सप्ताह या प्रथम सप्ताह तक व्याख्याता और प्रिंसिपल की बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है वॉइस की शुरुआत एक छोटी सी प्रिंसिपल की तबादला सूची से हो चुकी है शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएसने सर प्रिंसिपल की तबादला सूची जारी की है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम