शिक्षा विभाग- शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाए उत्पीडन के गंभीर आरोप,आत्महत्या की दी चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ शिक्षा विभाग में शिक्षा के मंदिर में महिला शिक्षकों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती है और ऐसी ही एक घटना भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में सामने आई है जब राजकीय मॉडल स्कूल एक शिक्षिका ने स्कूल के ही प्रिंसिपल पर उसे प्रताड़ित और उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाते हुए।

विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर राज्य महिला आयोग तक में शिकायत शिकायत कर दी तथा जिला कलेक्टर को भी इस संबंध में लिखित शिकायत दी है शिक्षिका ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या तक करने की चेतावनी भी दी है।

घटना भीलवाड़ा शहर की सुवाणा ब्लॉक में स्थित विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की है यहां पद स्थापित अंग्रेजी की शिक्षिका अंजू जोशी ने विद्यालय के प्रिंसिपल असलम मोहम्मद पर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अपनी गलत इच्छाओं को पूर्ति करने के लिए आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए ।

विभाग के अधिकारियों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की लेकिन उसकी शिकायत का समाधान नहीं होने के पर शिक्षिका अंजू जोशी ने राज्य महिला आयोग में इसकी शिकायत करते हुए और भी गंभीर आरोप लगाए तथा जिला कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत करें।

इन दोनों शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और विभाग ने इस मामले की जांच के लिए सुवाणा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बंसी लाल कीर के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की जो जांच कर विभाग को देगी।

इनका कहना

शिक्षिका की शिकायत मिली है इस शिकायत पर हमने जांच कमेटी गठित कर दी है और जांच होने तक प्रिंसिपल असलम मोहम्मद और शिकायतकर्ता शिक्षिका अंजू जोशी को समग्र शिक्षा अभियान में लगाया गया है।

श्रीमती अरूणा गारू
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

विभागीय जांच चल रही है जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा और मैंने तो केवल राज की नियमों की पालना कराने के लिए शिक्षिका अंजू जोशी को कहा गया था और उन्होंने पालना नहीं करते उल्टा मुझ पर इस तरह के आरोप लगाए हैं।

असलम मोहम्मद प्रिंसिपल विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भीलवाड़ा (सुवाणा)

मुझ पर प्रिंसिपल गलत नियत से अपनी इच्छा पूर्ति करना चाहने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और जो मैंने इनकी मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया गया तो मुझे बार-बार हर तरह से मानसिक पड़ता ने दी जा रही है। इस संबंध में मैंने पूर्व में भी कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखा और मेरे को यहां से अन्यत्र ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा लेकिन किसी विभाग के अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

अब मैंने इस संबंध में राज्य महिला आयोग को शिकायत की है तथा जिला कलेक्टर को भी शिकायत की है और अब अगर फिर भी मेरे साथ न्याय नहीं होता है और आरोपी को सजा नहीं मिलती है तो मैं अपना जीवन समाप्त कर लूंगी।

अंजू जोशी शिक्षिका विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम