शिक्षा विभाग – टिक टॉक पर वीडियो बना प्रसिद्धि पाने वाला शिक्षक APO, जांच शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ हीरो बनने और एक्टिंग के शौक के चलते टिक टॉक पर वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शिक्षक को विभाग ने खबरें प्रसारित होने के बाद हरकत में आते हुए अधिकारियों ने प्रबोधक शिक्षक को एपीओ (APO) करते हुए उसके खिलाफ जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं ।

जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक स्थित भार जी का खेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रबोधक शिक्षक भगवत सिंह शक्तावत स्कूल में बच्चों की पढ़ाई और अपनी नौकरी वह सरकारी नौकरी की गरिमा और कर्तव्य को भूलकर टिक टॉक पर फिल्मी हीरो का किरदार निभा रहे और अपने 4 और बढ़ाने और प्रसिद्धि पाने के लिए यह शिक्षक महोदय लंबे बाल चश्मा टोपी पंजाबी पगड़ी पहनकर फिल्मों के रोमांटिक गानों पर एक्टिंग कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं ।

एक वीडियो में तो वह अपने दोस्तों के साथ कार में शराब की बोतल ले लाने का भी और गाना गाते हुए सफर करने का वीडियो बनाया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा का दौर चल रहा है । आमजन का कहना है कि एक शिक्षक जो बच्चों को राह दिखाता है वही शिक्षा का स्तर अमर्यादित कृत्य करने लगे और इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स बटोरने का कहते करें तो फिर वह बच्चों को क्या शिक्षा दे पाएगा और बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह चिंतनीय विषय है।

इस सबंधं मैं कल शाम को खबर प्रसारित होने के बाद उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मांडलगढ़ ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) श्याम लाल शर्मा ने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एपीओ(APO) करते हुए मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा कर दिया और शिक्षक को निर्देश दिया कि वह आज से ही अपनी उपस्थिति जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा में देंगे। इसी के साथ लक्ष्मण लाल बर्मा प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोजवा सिपल हीरालाल कोली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी तथा अर्जुन सिंह मीणा संदर्भ व्यक्ति सीबीईओ कार्यालय माण्डलगढ की एक कमेटी गठित करते हुए जांच के आदेश दे जांच प्रतिवेदन 17 सितंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम