जहाजपुर में बजरी माफियों के आतंक की गूंज विधानसभा में, विधायक मीणा ने उठाया मामला

जयपुर/ राजस्थान विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव आदि पर अध्यक्षीय व्यवस्था के दौरान जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने नियम 50 विशेष उल्लेख प्रस्ताव के जरिए सदन को अवगत कराया कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनास नदी के 60 किलोमीटर परिधि क्षेत्र के अंतर्गत उपखंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन व

खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते व्यापक स्तर पर अवैध बजरी खनन एवं ओवरलोड (बिना नंबरी ट्रैक्टरों/डंफरो) वाहनों द्वारा परिवहन का कार्य किया जा रहा है।अवैध बजरी खनन करने के पश्चात बजरी माफियाओं द्वारा उपरोक्त अवैध बजरी का परिवहन किए जाने के दौरान वाहनों की गति अत्यधिक होने के निरंतर दुर्घटनाएं हो रही है जिसके कारण आम जनमानस मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं।

विधायक मीणा ने सदन को अवगत कराया कि विगत 3 माह में जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथून के समीप ओवरलोड बजरी से भरे हुए डंफर से 4 युवकों यथा (लेखराज पिता शांति लाल मीणा, अशोक पिता राजू लाल मीणा निवासी सरसिया तथा धीरज सुवालका पिता पप्पू लाल सुवालका , रमेश पिता मथुरा राम मीणा) की दर्दनाक मौत हो गई ।

इसी प्रकार विंध्या भाटा के समीप एक, जालमपुरा चौराहे पर दो, मातोलाई में एक तथा कुराडिया में 2 लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

तथा हाल ही में दिनांक 10/03/ 2023 को प्रातः 11:30 ग्राम रामपुरा ग्राम पंचायत गुड़ा निवासी कन्हैयालाल मीणा अपनी पत्नी को चिकित्सालय दिखाकर वापस लौटते समय बजरी से भरे वाहन की अत्यधिक गति होने के कारण दुर्घटना होने से अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए।

क्षेत्र में निरंतर हो रही दुर्घटनाओं से व्यथित ग्रामीणों ने और ओवरलोड वाहनों को बंद कराने हेतु जहाजपुर उपखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की तथा धरना प्रदर्शन किया तो जहाजपुर थानाधिकारी एवं उपखंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। जिसके कारण आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।

इसके अतिरिक्त जहाजपुर थानाधिकारी द्वारा हनी ट्रैप के मुकदमे दर्ज करते हुए स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन से करोड़ों रुपए वसूल किए जा रहे हैं जिसके पर्याप्त सबूत उपलब्ध है।

विधायक मीणा ने सभापति के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की की जिन स्थानीय 50- 60 लोगों की बजरी के ओवरलोड वाहनों अथवा बजरी के वाहनों से दुर्घटना में मृत्यु हुई है उनके परिजनों को आर्थिक सहायता का पैकेज उपलब्ध करवाया जाए।

विधायक मीणा ने जहाजपुर थानाधिकारी पर जालौर जिले के भीनमाल थाने में प्रभारी के पद पर रहते हुए थाने में ही तैनात महिला कांस्टेबल द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने संबंधी दस्तावेज भी सभापति महोदय को टेबल करने हेतु सदन में आग्रह किया।

गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में वर्तमान जहाजपुर थाना अधिकारी को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जालौर द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन भीनमाल थाना अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया था।