एआईसीसी को भेजी जाएगी नागौर प्रकरण की रिपोर्ट: सचिन पायलट

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur news :प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने  कहा है कि पार्टी की तरफ से नागौर में दलित युवकों के साथ हुई घटना की जांच रिपोर्ट को एआईसीसी को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा जो घटना हुई शर्मनाक हैं, अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए सिर्फ कार्रवाई ही नहीं बल्कि पोलिटिकल मैसेज देना होगा हम उनके साथ है।

साथ ही पायलट ने कहा कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गए है तो वे मिलकर आए है और भी मंत्री नेताओं को जाकर मिलना चाहिए।


बुधवार को पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए  पायलट ने  दिल्ली हिंसा को लेकर कहा केंद्र सरकार की नाक के नीचे हिंसा हुई है, केंद्र और दिल्ली सरकार को समझना हैं। सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही हैं।  किसी को कानून हाथ मे नहीं लेना चाहिए।

दिल्ली क्षेत्र में पुलिस उपद्रवियों को नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं। केंद्र सरकार को समझना चाहिए कानून व्यवस्था को संभालना चाहिए। उन्होंने परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार को लेकर  कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की नीति से काम कर रही है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। जब हम विपक्ष में थे तब भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते थे,लेकिन अब हम सरकार में हैं तो हमको सोचने की जरूरत हैं, कोई किसी पर आरोप लगाए उससे कुछ नहीं होता मामला जांच में सामने आएगा जो निर्दोष हैं उन पर कार्रवाई नहीं होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.