
भरतपुर/ राजेंद्र शर्मा जती। अवैध हथियारों ( illegal weapons ) की दबिश के दौरान पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल को गोली लगने का मामला, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और जिला कलेक्टर पहुंचे अस्पताल, पुलिस निरीक्षक राजेश पाठक और कांस्टेबल से ले रहे घटना की जानकारी, साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिए गए निर्देश,
दोनों घायलों को कराया गया है एक निजी अस्पताल में भर्ती,डीग कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव इकलेरा में अवैध हथियारों की दबिश के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम , जिसमें पुलिस निरीक्षक और कॉन्स्टेबल को लगी है गोली, फिलहाल दोनों का इलाज जारी।
इकलेरा गांव में अवेध हथियारों की सूचना पर पुलिस दबिश के दौरान बदमाशो ने मारी गोली।
घायल एसएचओ राजेश पाठक व एक कांस्टेबिल को किया भरतपुर लाया गया है जहाँ राजकीय आरबीएम । सूचना मिलने पर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा व जिला कलक्टर आलोक रंजन आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचे है जहाँ उनकी बेहतर उपचार करा रहे है। सीओ सिटी सतीश वर्मा व मथुरा गेट एसएचओ रामनाथ भी हॉस्पिटल पहुंचे है।