राजस्थान के इस जिले में फिर कोरोना कर्फ्यू, बोहरावाड़ी में कोरोना विस्फोट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे के बोहरवाड़ी क्षेत्र व उसके समीपवर्ती मोहल्लों में बुधवार को कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह कर्फ्यू आगामी आदेशों तक लागू रहेगा। इस दौरान जीरो मोबिलिटी का सख्ती से पालन किया जाएगा।

सागवाड़ के उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे से कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी के सख्त पालन के निर्देश जारी किए। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार भी बंद रहेंगे। दूध व आवश्यक किराणा सामग्री घर-घर आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। दरअसल, इस क्षेत्र में एक साथ 26 कोरोना संक्रमित आने पर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। फिलहाल यह कर्फ्यू आगामी आदेशों तक लागू रहेगा।

कोरोना से पिछले महीनों में राहत महसूस होने के बाद राजस्थान में यह पहला क्षेत्र है जहां कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरपा है और कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ा है। शहर की सपूर्ण बोहरावाड़ी क्षेत्र के सागवाड़ा पटवार मण्डल भवन के पीछे स्थित मून लाइट ड्राइक्लिन के पास बोहरावाड़ी में जाने वाली गली का नाका, इसी रोड पर आगे पीपली के सामने से बोहरावाड़ी ऊपर की ओर जाने वाली गली का नाका जमातखाने एवं फखरी मस्जिद के पास से बोहरावाड़ी में जाने वाले रास्ते का नाका, फखरी मस्जिद से पटेलवाड़ा पुरानी आबादी जाने वाले रोड पर वार्ड नं. दो का बोर्ड लगा हुआ है वहां बोहरावाड़ी में जाने की गली का नाका, भोई समाज के नोहरे एवं रामेश्वर मंदिर के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ से बोहरावाड़ी की ओर जाने वाली गलियों के नाके,

पुरानी बस्ती पटेलवाड़ा से बोहरावाड़ी जाने वाली समस्त गलियों के नाके, जैन बोर्डिंग की गली के सामने पोल नं. आठ के पास बोहरावाड़ी जाने वाली गली का नाका, जैन समाज के नोहरे के सामने से बोहरावाड़ी जाने वाली गली का नाका, डेचिया एवं महिपाल संघवी के घर के आगे से बोहरावाड़ी जाने वाली गली का नाका, जीवाजी की पुरानी दुकान एवं सैफी मस्जिद के पास से बोहरावाड़ी जाने वाली गली का नाका,

निमा स्ट्रीट से जियाजी शूटिंग की पुरानी दुकान के सामने से बोहरावाड़ी की तरफ जाने वाली पतली गली का नाका, पुरानी एसबीबीजे बैंक के पास से बोहरावाड़ी जाने वाली गली का नाका, सदर बाजार में तीन रास्तो पर डीपी के पास से बोहरावाड़ी टेबा की तरफ से जाने वाली गली का नाका एवं बोहरावाड़ी क्षेत्र में जाने वाली समस्त गलिया एवं प्रवेश द्वार को बन्द किया जाकर संपूर्ण बोहरावाड़ी क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र लॉकिंग एरिया जनसाधारण का सख्ती से आगमन-निर्गमन निषेध कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम