पुलिस के वाहन फूंके, पथराव एएसपी सहित कई घायल, हालात तनावपूर्ण

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Dungarpur  News । शिक्षक भर्ती मे सामान्य वर्ग से खाली पड़े पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में आज उस समय उग्र रूप ले लिया जब आंदोलनकारियों द्वारा जिले के भुवाली के पास एनएच 8 पर
जाम लगा दिया और जाम जाम खुलवाने जाम खुलवाने गई पुलिस पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर पथराव के साथी आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस के वाहन आग के हवाले कर दिए गए पुलिस ने बचाव में आंसू गैस के गोले भी छोड़े लेकिन आंदोलनकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच संदेश का दौर जारी था तो वही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।


घटनाक्रम के अनुसार उपद्रवियों ने एनएच 8 पर मोतली मोड़ के पास अतिथि होटल पर भी तोड़फोड़ की और वहां पर खड़े पुलिस के वाहनों को भी आग लगा दी।वहीं, पथराव में घायल बिछीवाड़ा थानाधिकारी को रेफर किया गया है। अन्य घायल पुलिस कर्मियों का बिछीवाड़ा व अन्य अस्पताल में उपचार जारी है । इधर पथराव में घायल एएसपी गणपति महावर का जिला अस्पताल में उपचार जारी है । घायल एएसपी ने बताया कि उन्होंने ट्रक के पीछे लटक कर अपनी जान बचाई हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों में भी तोड़फोड़ की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन प्रदर्शनकारी काबू में नहीं आ रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में बिछीवाडा थानाधिकारी, कई पुलिसकर्मियों सहित डूंगरपुर उपखंड अधिकारी का ड्राइवर भी घायल हुआ है। मुख्यालय से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।हाईवे जाम को देखते हुए पुलिस ने मोतली मोड और बिछीवाड़ा से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है

आंदोलन क्यो

शिक्षक भर्ती 2018 में सामान्य वर्ग से रिक्त पड़े 1167 पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी और उनके समर्थक पिछले 18 दिनों से भूवाली गांव के पास काकरी डूंगरी पर पड़ाव डाले बैठे थे और कल शाम 4 बजे उन्होंने हाईवे जाम कर दिया था ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम