नौकरी की मांग को लेकर हाहाकार,9 मुकदमे मे 40 गिरफ्तारी और 750 से अधिक नामजद मामले दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

डूंगरपुर / सादिक़ अली। पिछले एक साल से रीट लेवल 2018 में सफल जनजाति अभ्यर्थियों द्वारा जनजाति उपयोजना क्षेत्र में अनारक्षित 1167 सीटो पर 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से काकरी डूँगरी पर चल रहा शांतिपूर्ण महापड़ाव ने विगत 4 दिनों से उग्र आंदोलन का रूप ले लिया है। 4 दिनों में इस उग्र आंदोलन की जद में न सिर्फ डूंगरपुर जिलेवासी आ चुके है बल्कि नज़दीकी जिला उदयपुर के खेरवाड़ा को भी अपनी जद में ले चुका है।

करोडों रुपये कीमत की गाड़ियां, होटल, घर और दुकानों आमजनों की संपत्तियों को उपध्रवियो ने तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर चुके है जिसके चलते आमजन में भयंकर दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार की शाम को लेकर शनिवार की दोपहर तक डूंगरपुर जिले में शाँति कायम रहने के बाद कल शनिवार शाम को अचानक उपध्रवियो ने एक बार फिर आसपुर मार्ग पर रणसागर के पास 3 गाड़ियों और एक दुकान को आग के हवाले किया साथ ही वहाँ उपध्रव को शांत कराने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों पर उपध्रवियो ने जमकर पथराव किया जिससे वाहनों के शीशे टूट गए गनीमत यह रही कि अधिकारी बाल बाल बच गए।

डूंगरपुर जिला पुलिस ने 9 मुकदमे दर्ज किये है और 40 से अधिक उपध्रवियो की गिरफ्तारी हुई है। बिछीवाड़ा थाना जँहा कांकरी डूँगरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर उपध्रवियो ने जँहा उपध्रव की शुरुआत की थी वहाँ करीब 750 से अधिक उपध्रवियो के खिलाफ़ नामजद मुक़दमे पुलिस ने दर्ज किए हैं। इधर कल आसपुर और सागवाड़ा मार्ग पर रास्ता जाम कर पथराव करने वाले उपध्रवियो के नाम मुक़दमे दर्ज कर पुलिस द्वारा धरपकड़ शुरू कर देने की जानकारी आ रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम