डूंगरपुर में एक बार फिर BJP का बना बोर्ड, सागवाडा में CONGRESS का बोर्ड

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

डूंगरपुर। नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र के 40 वार्ड एवं सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों का परिणाम रविवार को जारी हुआ। रविवार को डूंगरपुर नगर परिषद चुनाव का परिणाम जारी हुआ है जहां भाजपा ने 7वीं बार बोर्ड पर कब्जा जमाया है।

डूंगरपुर निकाय की मतगणना सुबह 9 बजे से श्री भोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय के दो अलग-अलग कक्षों में शुरू होने के साथ ही परिणाम आने लगे थे तथा करीब डेढ़ घंटे में डूंगरपूर नगर परिषद के सभी 40 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमे डूंगरपुर नगर परिषद में 40 में से 27 सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही वहीं, 2 सीटों पर भाजपा से बागी खड़े हुए उम्मीदवार जीते हैं। साथ ही भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी जो उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में थे जिन्होंने भी जीत दर्ज की हैं।

दूसरी तरफ डूंगरपुर में कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है, कांग्रेस यहां से केवल 6 वार्डों में ही जीत हासिल कर पाई है। डूंगरपुर नगर परिषद में एक तरफा जीत के साथ लगातार सातवीं बार भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा। इस बार हुए चुनाव में एक बार पुनः शहर की जनता ने कमल के फूल पर अपना विश्वास जताते हुए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाकर विकास की विचारधारा को कायम रखने हेतू विश्वास जताया।

नगर परिषद के 40 वार्डों में से भाजपा ने वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04, 08, 09, 13, 14, 15, 16, 19, 20, 22, 24, 26, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 38, 39, 40 पर जीत दर्ज की, तो वही कांग्रेस ने वार्ड नंबर 11, 12, 17, 18, 21, 25 पर जीत दर्ज की। इस निकाय चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी भारतीय ट्राईबल पार्टी ने भी वार्ड नंबर 05, 06, 07, 10 व 23 पर जीत दर्ज की, वहीं दूसरी तरफ भाजपा से बागी होकर निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरे दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने वार्ड नम्बर 27 व 37 में जीत दर्ज की। 40 वार्डों में से भाजपा ने 27 वार्डों पर तो वहीं कांग्रेस ने 06 वार्डो व बीटीपी ने 05 वार्ड तथा निर्दलीय ने दो वार्डों पर जीत हासिल की।

इसके अलावा सागवाड़ा नगर पालिका में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर किया है। सागवाड़ा नगर पालिका में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, सागवाड़ा में कांग्रेस ने 22 सीटों पर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस ने 35 वार्डों में से 22 वार्डों में जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस से सभापति उम्मीदवार नरेंद्र खोडनिया ने भी जीत दर्ज कर ली है। यहां भाजपा इस बार केवल 10 सीटें ही जीत सकी हैं, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम