फिर टूटा रेल का सपना – मुख्यमंत्री का रेल परियोजना के लिए राशि व भूमि देने से इंकार , दलित सेना के अकबर खान ने दी आन्दोलन की चैतावनी

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News : काफी लम्बें समय से टोंक को रेल से जोडऩे को लेकर सयासी पार्टिया अपनी रोटिंया सेंकती आ रही है। रेल के नाम पर वोट हासिल कर जिलेवासियों को ठगा जा रहा है। बरसों से रैल का सपना देखते आ रहे जिलेवासियों को एक बार फिर से झटका लगा है।

लोगों को अभी भी रेल की सीटी की आवाज़ के लिए और लम्बी प्रतिक्षा करनी करनी पड़ेगी। राजस्थान पत्रिका सिटीजन पेज पर अजमेर सांसद रघु शर्मा (Ajmer MP Raghu Sharma)के बयान के आधार पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Chief Minister Vasundhara Raje)ने टोंक रेल परियोजना (Tonk Rail Project)के लिए आधी राशि और जमीन देने से इंकार कर दिया है। जिसको लेकर रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना (Rail Lao Sangharsh Samiti Dalit Sena) और टोंक जिले वासियों में गहरा रोष व्याप्त है।

गोरतबलहोगा कि टोंक रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना (Rail Lao Sangharsh Samiti Dalit Sena) द्वारा टोंक रेल भूमि अवाप्ति के लिए संघर्ष कर रही है। रैल के लिए कई बार मुख्यमंत्री से लेकर रेल सम्बन्धित मंत्रियों तक को समस्या से अवगत कराया गया है। टोंक रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अध्यक्ष  अकबर खान (Rail Lao Sangharsh Samiti Dalit Sena president Akbar khan) ने बताया कि मुख्यंमत्री ने टोंक रेल भूमि अवाप्ति की घोषणा के लिए कार्यवाही करने को कहा था । बावजूद इसके मुख्यमंत्री अपने वादे से मुकर गई ।

जिससे जिले के लोगों के सपनों को चूर चूर कर दिया इसके साथ ही अकबर खां ने चैताया हे कि अगर जिलेवासियों का रेल का सपना पूरा नही हुआ तो भाजपा को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भूगतना पड़ेगा। रेल के लिए वो आन्दोलन करेगें। आमजन के साथ मिलकर दलित सेना जल्द ही रेल की मांग के लिए धरने प्रदर्शन कर सडक़ों पर उतरेगी।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *