भरतपुर में संभाग स्तरीय तीन दिवसीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया शुभारम्भ

भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती। संभाग स्तरीय तीन दिवसीयगांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया शुभारम्भ। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वाधान में संभाग स्तरीय गांधी दर्शन तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर 15 से 17 जुलाई तक टेक्नोलॉजी पार्क सेवर में हो रहा आयोजित । मेयर अभिजीत कुमार सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा कलक्टर आलोक रंजन निदेशक महेश शर्मा मनीष शर्मा आलोक शर्मा रहे।मौजूद। राष्ट्रपिता गांधी की तश्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर सृत की माला पहनाकर किया शुभारम्भ।

प्रशिक्षण शिविर में तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमे प्रमुख रूप से सुबह का सच ,प्रभात फेरी,प्रार्थना सभा, योगासन, श्रमदान, गांधी दर्शन एवं गांधी दर्शन की प्रासंगिकता ,सामाजिक पेंशन एवं पालनहार योजना, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं ,गांधी विचारधारा, श्रम विभाग की योजनाएं ,खेलकूद सर्व धर्म प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।