राज्यसभा चुनाव में बाड़ेबंदी पर बोले डोटासरा, कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को है जरूरत पीसीसी चीफ ने कहा,ब्यूरोक्रेसी से विधायकों की नाराजगी पर कहा, विधायकों की शिकायत पर संज्ञान लेंगे

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
File photo

जयपुर। प्रदेश में 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में बाड़ेबंदी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है, राजस्थान में कांग्रेस सरकार की गुड गवर्नेंस है।उन्होंने कहा कि बाड़ेबंदी की जरूरत कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को है चूंकि बीजेपी कई धड़ों में बैठी हुई है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत का दावा किया है। डोटासरा ने कांग्रेस विधायकों और निर्दलीय विधायकों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में कोई नाराज नहीं है।सब एकजुट हैं और 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी अगर वह नाराज होते तो मुलाकात करने नहीं पहुंचते। उन्होंने कहा कि बाड़ेबंदी की जरूरत कांग्रेस पार्टी को नहीं है।

ब्यूरोक्रेसी शिकायतों पर संज्ञान लेंगे

कांग्रेस विधायकों की ओर से ब्यूरोक्रेसी की शिकायतों के सवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर विधायक शिकायत करते हैं तो संज्ञान लिया जाएगा।इससे पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे मामलों में संज्ञा ले चुके हैं, पीसीसी चीफ ने कहा कि कार्यपालिका विधायिका एक सिक्के के दो पहलू हैं ल।अगर कोई शिकायत आएगी तो उस पर संज्ञान लेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा, संयम लोढा, गिर्राज सिंह मलिंगा, अमीन खान,धीरज गुर्जर,विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा,बलजीत यादव,हेमाराम चौधरी, पी आर मीणा,भरत सिंह कुंदनपुर सहित कई विधायक भी ब्यूरोक्रेसी की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।

हॉर्स ट्रेडिंग में यकीन रखती है बीजेपी

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में विश्वास रखती है, पहले भी कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर चुकी है और यही वजह है कि राजस्थान में बीजेपी संख्या बल नहीं होने के बावजूद दूसरी सीट पर भी उम्मीदवार उतार रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों से लोकतंत्र को खतरा है और बीजेपी का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है।

1 और 2 जून को चिंतन शिविर की घोषणा पर भी चर्चा

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों पर एक और 2 जून को जयपुर में कार्यशाला होगी जिसमें तमाम घोषणाओं पर चर्चा होगी और उन्हें अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा जो चिंतन शिविर की तमाम घोषणाओं की पालना करेगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/