दूनी पुलिस ने किशोरी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Tonk news (रोशन शर्मा )जिले की दूनी पुलिस ने बंथली निवासी किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किये जाने व पानी मे डुबोकर हत्या किए जाने के आरोपी लेखराज उर्फ मुकेश मीणा को गिरफ्तार किया है।

टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु
टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु

टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि पिछले दिनों से आरोपी लेखराज उर्फ मुकेश मीणा पुत्र रतनलाल मीना निवासी विजयगढ़ मृतका छात्रा के मकान के आसपास घूम रहा था।जिसने शुक्रवार को सुबह किशोरी जब अपने घर से अपने परिजनों के लिए टिफिन में खाना लेकर निकली तो आरोपी भी अपनी मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया।जिसने सुनसान जगह में अपनी मोटरसाइकिल से रुक गया।

मृतका वहाँ से गुजरने लगी तो आरोपी ने हाथ पकड़ करके दुष्कर्म की कोशिश की।तभी मृतका जोर जोर से चिल्लाई तो आरोपी सकपका गया औऱ मृतका को छोड़ दिया।बाद में आरोपी ने अपनी बदनामी होने के डर से मृतका को सुगल्या खाल के पानी मे डुबोकर हत्या कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेस में खुलासा करते हुए बताया कि पुछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।पीसी में एडिश्नल एसपी विपिन शर्मा,उपाधीक्षक सौरभ तिवारी भी मौजूद थे।