दो नए पॉजिटव मिले,आंकड़ा 156 हुआ, राहत की बात 142 रिकवर

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में 2 नए पॉज़िटव सामने आए है, एक बहीर क्षेत्र के फूलबाग का है व दूसरा निवाई के डांगरथल गांव से है। टोंक जिले में अब आंकड़ा बढ़कर 156 हो गया है। टोंक पीएमओ डॉ नवींद्र पाठक ने बताया कि अब तक 6 हज़ार 28 कुल सेम्पल लिए जा चुके है। इसमें से कुल संक्रमित 156 केस है। लेकिन राहत की बात ये है कि 142 लोग रिकवर हो चुके है,इनमे से 132 जने स्वस्थ होकर घर जा चुके है।

तथा 10 जनों की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है। फिलहाल अभी 13 एक्टिव केस शेष है। अभी भी 145 सेम्पल की जांच आना बाकी है। ज़िला प्रशासन ने कर्फ्यू में 11घंटे की छूट दी हुई है। दिन भर बाज़ारों में रौनक देखने को मिल रही है।

कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही हो रही है। हालांकि पुलिस नियमो का हवाला देकर कई वाहनों के चालान भी काटती दिखाई दे रही है। मुस्लिम संगठनों ने वापस पूरी तरह से कर्फ्यू की मांग की है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.