दो दिवसीय स्त्री रोग शिविर में 78 रोगी लाभान्वित

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी ) –  भीलवाड़ा में श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को स्त्री रोग शिविर होम्योपैथिक चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर में स्त्री रोग की 78 महिलायंे व पुरूष लाभान्वित हुये। इसमें बी.ए.एम.एस. स्पेशलिस्ट डाॅ. धानुका ने सभी रोगियों को देखकर उचित सलाह दी।

शिविर में स्त्री रोग में निसंतान, महावारी का कम व ज्यादा आना, माहवारी के समय दर्द रहना और भी स्त्री रोग व चर्म रोग से सम्बन्धित सभी बिमारियों को देख कर परामर्श दिया। समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इसमें रोगियों को दवाईयाँ व परामर्श निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया। इस केम्प में इन्दु बंसल, छीतर मल अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, कन्हैयालाल माथुर ने सेवाएं दी।

315वाँ नैत्र जाँच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर 5 जनवरी 2020 रविवार को-

श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति व राजस्थान रिलिफ सोसायटी द्वारा नैत्र व लेंस प्रत्यारोपण शिविर स्थान सीताराम धर्मशाला महात्मा गांधी अस्पताल परिसर समय सुबह 9 बजे से रहेगा जिसमें डाॅ. रजनी गोड़, डाॅ. रमाकान्त सेठी सभी रोगियों को देखेंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.