टोंक । जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कक्ष में डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) की बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि इस फंड का उपयोग ऐसे कार्यों में करें जो विभागों के प्राथमिकता में हो। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस फंड से कराए जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाएं, ताकि फंड का बेहतर उपयोग किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल सुधार को भी निर्देशित किया वे विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्हांेने पूर्व में इस फंड से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने जिले में सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित रोगियों के उपचार एवं आर्थिक सहायता के प्रकरणों के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार से जानकारी ली।
उन्होंने आर्थिक सहायता से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, पीएमओ डॉ. बीएल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसाड़िया, जिला क्षय अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।