दलित समुदाय पर हुए अत्याचार के विरोध में राज्यपाल को दिया ज्ञापन

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News (आज़ाद नेब) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति के विधायकों प्रदेश पदाधिकारियों,जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के आतिथ्य में संपन्न हुई।
जिसमें प्रदेश के सभी अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति के विधायकों सहित अग्रिम संगठनों एसटी मोर्चा एवं एससी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य विषय
प्रदेशभर में हो रहे दलित समाज पर अत्याचार का रहा, गत कई महीनों से प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न जिलों में दलित समुदाय से संबंध रखने वाले व्यक्तियों के साथ अमानवीय कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के अंतर्गत 36 कौम से संबंध रखने वाले निवासियों में कांग्रेस शासन के विरुद्ध रोष व्याप्त है। प्रदेश के अंतर्गत विगत कई माह मे घटित घटनाओं के विरोध में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश प्रभारी भाजपा अविनाश राय खन्ना, नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सतीश पूनिया, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, प्रदेश अध्यक्ष एसटी मोर्चा रामकिशोर मीणा, प्रदेश अध्यक्ष एस सी मोर्चा सहित कई विधायकों एवं राजनेताओं की उपस्थिति में आज राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन देकर राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। साथ ही साथ राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश के गृह मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.