दिव्यांग को आसरे की जरूरत

liyaquat Ali
1 Min Read


Baran News फ़िरोज़ खान । खांडा सहरोल ग्राम पंचायत के गांव मामोनी की करारा सहरिया बस्ती निवासी दिव्यांग महिला तंगहाली में अपना जीवन यापन कर रही है । सीता पत्नी रामबिलास सहरिया अपनी दो लड़कियों नंदनी व कल्पना के साथ माता पिता के पास रह रही है । इस महिला के पास रहने के लिए अलग से आवास व्यवस्था भी नही है । महिला सीता बाई ने बताया कि मेरी शादी राजपुर में रामबिलास सहरिया के साथ हुई है । हम एक ही घर मे दो सगी बहिन है ।

मुझे दोनों आंखों से दिखाई नही देता है । इस कारण मेरे पति का ध्यान दूसरी बहिन के ऊपर ज्यादा है । इस कारण में मेरी दोनों लड़कियों के साथ मेरे माता पिता घर पर ही रहती हूँ । हालांकि इस महिला को पेंशन योजना का लाभ तो मिलता है । मगर रहने के लिए आसरा नही है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.