जिला कलेक्टर ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई, 27 परिवाद आएं 11 का तत्काल किया निस्तारण

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब)। जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने वीसी कक्ष में गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई करते हुए 11 परिवादों का तत्काल किया निस्तारण कर राहत प्रदान की।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर शेखावत ने सभी विभागों के अधिकारियों को परिवादों का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कुल 27 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें 11 परिवादों का तत्काल निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में जल जीवन मिशन, विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण, राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, रास्ते रिकॉर्ड में दर्ज करने संबंधित, बिजली, एनएफएसए इत्यादि से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए।

 

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.