अधिकारियों से की चर्चा, संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन की रहेगी प्राथमिकता- टीना डाबी, कार्यभार संभाला

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जैसलमेर/भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी टीना डाबी (आई.ए.एस.) ने बुधवार को जिला कलक्टर जैसलमेर का पदभार ग्रहण कर लिया। नव नियुक्त जिला कलक्टर टीना डाबी ने प्रशासक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जैसलमेर व अध्यक्ष नगर विकास न्यास का भी कार्यभार ग्रहण किया। डाबी ने 65 वें जिला कलक्टर जैसलमेर के पद का कार्यभार सम्भाला।

नव नियुक्त जिला कलक्टर टीना डाबी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों एवं प्रशासनिक गतिविधियों के साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली। डाबी संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर से स्थानान्तरित होकर आई है एवं जैसलमेर जिला कलक्टर का पदभार सम्भाला है।

 जिला कलक्टर टीना डाबी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि वे सरकार के संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन उद्देश्य को सार्थक करे। इसके साथ ही जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देना तथा आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना, उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 नव नियुक्त जिला कलक्टर टीना डाबी के जैसलमेर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, नगर विकास न्यास की सचिव सुनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम