शिक्षा विभाग – निदेशालय ने जारी किया नये शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर, जानें, 24 से खुलेगें स्कूल

Directorate has released the calendar of the new academic session

बीकानेर/ प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र को लेकर निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी है और नये शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर भी जारी कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षा निदेशालय से निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू होने वाले सत्र के दौरान पूरे साल भर क्या गतिविधियां रहेगी कब परीक्षाएं होगी प्रथम टेस्ट दिखते टेस्ट कब होगा अर्धवार्षिक वार्षिक परीक्षाएं कब होगी मध्यावधि अवकाश कब रहेगा शीतकालीन अवकाश कब रहेगा शैक्षिक सम्मेलन कब होंगे खेलकूद प्रतियोगिताएं कब होगी विद्यालय संचालन का समय क्या होगा इस संबंध में पूरा शैक्षणिक कैलेंडर शिविरा पंचांग जारी कर दिया है आइए जाने पंचांग के कुछ मुख्य बातें ।

शिक्षा विभाग - निदेशालय ने जारी किया नये शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर, जानें, 24 से खुलेगें स्कूल

शैक्षणिक सत्र 2022-23

( 24 जून 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक)
प्रथम परख – 22 से 24 अगस्त 2022
द्वितीय परकग – 10 से 12 अक्टूबर 2022
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा – 10 से 23 दिसम्बर 2022
तृतीय परख – 20 से 22 फरवरी 2023
वार्षिक परीक्षा – 6 से 25 अप्रैल 2023
वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा 30 अप्रैल 2023
प्रत्येक शनिवार – NO BAG DAY रहेगा।
तहसील स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रितियोगिता – 19 से 20 सितम्बर 2022
जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता – 7 से 8 अक्टूबर 2022
राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता – 30 से 31 दिसम्बर 2022
जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन – 23 से 24 सितम्बर 2022
राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन – 25 से 26 नवम्बर 2022
मध्यावधि अवकाश – 19 से 31 अक्टूबर 2022
शीतकालीन अवकाश – 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023
ग्रीष्मावकाश – 17 मई 2023 से 23 जून 2023